उसहैत स्थानीय कस्बे में महर्षि वाल्मीकि शोभा यात्रा पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी।नगर वासियों ने जगह जगह पुष्प बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया।शोभा यात्रा को दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर श्रद्धालु
श्रोताओं को संबोधित करते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि वाल्मीकि समाज का हित भाजपा सरकार में बेहतर और सुरक्षित रहता है। साथ ही उन्होंने वाल्मीकि समाज को सनातन धर्म का सबसे बड़ा प्रहरी बताया।उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज को भगवान राम और माँ सीता का चरित्र और उनके लव-कुश जैसे प्रख्यात धनुर्धर एवं संगीतज्ञ पुत्रों के चरित्र के साथ ही रामायण में वर्णित सभी पात्रों के चरित्र का ऐसा मार्मिक वर्णन करके समाज को नई दिशा देने का पुनीत कार्य किया है उसे देश सदैव याद करेगा।उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का विस्तार से वर्णन किया और जनता से उनके वताये मार्ग पर चलने की अपील की।कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार गुप्ता उर्फ गोल्डी बाबू अटल भारद्वाज ध्रुवदेव गुप्ता श्रीराम कश्यप भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल लोधी आदि मौजूद रहे
कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा महर्षि वाल्मीकि मंदिर से शुरू हो कर कालसेन बाबा मंदिर नगर पंचायत परिसर होती हुई मुख्य बाजार पहुंची उसके बाद जूनियर हाई स्कूल अस्तर मंदिर
होकर पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद पुनः वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत शोभायात्रा का विसर्जन किया गया शोभायात्रा में काली माता का अखाड़ा लव-कुश की झांकी का प्रदर्शन बेहतर रहा।कार्यक्रम में डालचंद वाल्मीकि प्रदीप कुमार संदीप कुमार प्रमोद कुमार बाबू राम कल्यान धनपाल माखन दुर्वेश तथा रामनिवास का सराहनीय सहयोग रहा।