मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह बिसौली ग्रामीण ने मीडिया प्रभारी एवं पुलिस चौकी प्रभारी दवतोरी के साथ किया श्री हनुमान रामलीला भरतपुर का शुभारंभ
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में आज श्री हनुमान रामलीला का शुभारंभ सुनील सिंह एडवोकेट ने मंडल की टीम के मीडिया प्रभारी संजीव मिश्रा एडवोकेटपुलिस चौकी प्रभारी दवतोरी पुष्पेंद्र सिंह व अजय सिंह बंटी सिंह उर्फ ज्ञानेंद्र सिंह के साथ श्री राम के जयकारों के बीच फीता काट कर किया
मंडल अध्यक्ष बिसौली ग्रामीण सुनील सिंह एडवोकेट ने कहा कि हमें श्री रामचरितमानस के प्रत्येक पात्र से शिक्षा मिलती है त्याग कर्तव्य निष्ठा भाईचारा पति पत्नी के आदर्श भक्ति निस्वार्थता बुराई पर अच्छाई की जीत जैसे अनेक नैतिक मूल्यों की शिक्षा मिलती है राम सीता लक्ष्मण भारत और हनुमान जैसे पात्रों के चरित्र से हमें जीवन के विभिन्न आदर्श और आचरण के तरीके सीखने को मिलते हैं
जिन्हें हमें अपने जीवन में अपनाते हुए अपने जीवन को चरित्रवान और आदर्श बनना चाहिए मीडिया प्रभारी संजीव मिश्रा एडवोकेट बिसौली ग्रामीण मंडल भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि श्री रामचरितमानस हमें जीवन जीने की कला सिखाती है हमें श्री रामचरितमानस के प्रत्येक पात्र से शिक्षा मिलती है भगवान श्री राम सत्य के मार्ग पर चलते हुए
शक्तिशाली राक्षसों आदि से सामना करना एवं पिता की आज्ञा मानकर वन को जाना पिता के प्रति कर्तव्य आदर्शो को दर्शाता है अर्थात हमें भगवान श्री राम की तरह अपने पिता का कहना मानना चाहिए और उनके कहे अनुसार चलना चाहिए श्रीमती सीता माता से पति के प्रति कर्तव्य निष्ठा पति के प्रति कष्टों को सहन करने की शक्ति की शिक्षा मिलती है
लक्ष्मण जी से भाई के कष्टों को दूर करने के लिए अपने सुखों को त्यागने की शिक्षा मिलती है भरत जी से भाई के लिए राजगद्दी छोड़ देना और रिश्तो को सांसारिक सुखों से ऊपर रखने की शिक्षा मिलती है रावण में यदि सीता माता को हरण करने की शक्ति थी तो बिना अनुमति के उन्हें स्पर्श न करने की मर्यादा भी रावण के अंदर थी इस प्रकार रावण से हमें अपनी मर्यादा में रहते हुए कार्य करने की शिक्षा मिलती है
यदि श्री रामचरितमानस के पात्रों के द्वारा बताए समस्त आदर्श यदि हमने अपने और अपने परिवार के जीवन में उतार लिए तो आज के युग में पति-पत्नी भाई भाइयों पिता पुत्र के झगड़ा समाप्तहो जाएंगे और एक बार पुनः राम राज्य स्थापित हो जाएगा मुख्य अतिथिगण द्वारा नव नियुक्त श्री रामलीला कमेटी के मैनेजर केशव पटेल को पगड़ी पहनकर जिम्मेदारियां सौंप
गई इस पावन मौके पर समाजसेवी युवा भाजपा नेता ठाकुर अक्षितप्रताप सिंह धूम सिंह एंड संस भट्टा परसिया ठाकुर बंटी सिंह रविंद्र सिंह अजय सिंह विक्रांत सिंह तौफीक अहमद रामलीला अध्यक्ष केशव पटेल प्रदीप पाराशरी मनोज उपाध्याय दिनेश मिश्र बृजेश शंखधार विनीत शर्मा सुबोध कठेरिया यूनिस जितेंद्र कुमार रजिस्टर दिवाकर पंकज दिवाकर विनीत दीक्षित डॉक्टर बच्चू लाल के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे