दिव्यांगजन विभाग के कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दिव्यांगजन विभाग के कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

Thursday, October 16, 2025 | October 16, 2025 Last Updated 2025-10-16T15:20:38Z
    Share
दिव्यांगजन विभाग के कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
 कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में दिव्यांगजन विभाग के कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा विगत बैठक के बिंदुओं के विषय में क्या कार्रवाई की गई है

 उसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत से आने वाली दिव्यांगजन सर्वे रिपोर्ट के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों की सर्वे रिपोर्ट नहीं आई है तो उनका स्पष्टीकरण जारी किया जाए

 और अक्टूबर का वेतन रोकने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।पोर्टल पर लंबित मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल निस्तारण , सीएसआर एवं दिव्याशा केंद्र पर चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सुगम्य परिवहन पर चर्चा करते हुए बसों में सीट आरक्षित कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिव्यांग पेंशन, आधार सीडिंग, फैमिली आईडी, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना, 

दिव्यांगजन आजीविका पंजीकरण, दिव्यांग रोजगार मेला, दिव्यांग खेल आदि पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिलीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close