*ब्रेकिंग फर्रुखाबाद...*
कोतवाल कायमगंज अनुराग मिश्रा हुए सस्पेंड —
वकील सहित तीन लोगों को अवैध हिरासत में रखने का आरोप था..
_हाईकोर्ट तक पहुंचा था मामला..
_मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब हाईकोर्ट में सुनवाई के वक्त मौखिक सज़ा सुनाने पर फर्रुखाबाद की कप्तान मैडम बेहोश हो गईं, जिसके बाद सुरक्षा के लिए CRPF को बुलाना पड़ा और जज व अफसरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सूत्रों के मुताबिक, यदि कोतवाल की ग़लतियों पर पहले ही कार्रवाई कर दी जाती तो सरकार को अदालत के भीतर ऐसी किरकिरी का सामना नहीं करना पड़ता।
.. अब शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।