बदायूँ UP-112 पीआरवी –1315 द्वारा खोई हुई एक बच्ची को त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची के परिजन का पता लगाकर सकुशल उसके परिजन को सुपुर्द किया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूँ UP-112 पीआरवी –1315 द्वारा खोई हुई एक बच्ची को त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची के परिजन का पता लगाकर सकुशल उसके परिजन को सुपुर्द किया।

Wednesday, October 8, 2025 | October 08, 2025 Last Updated 2025-10-08T14:42:27Z
    Share
 दिनांक 08.10.2025* *जनपद -बदायूँ

> *सराहनीय कार्य – ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनपद बदायूँ UP-112 पीआरवी –1315 द्वारा खोई हुई एक बच्ची को त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची के परिजन का पता लगाकर सकुशल उसके परिजन को सुपुर्द किया। #ऑपरेशन_मुस्कान*

दिनांक 07.10.2025 को थाना बिल्सी क्षेत्रान्तर्गत रामगोपाल पुत्र महिपाल निवासी ग्राम बांस बरौलिया थाना बिल्सी नामक व्यक्ति द्वारा एक अज्ञात बच्ची मिलने की सूचना पर पीआरवी –1315 तत्काल मौके पर पहुंची । मौके पर 05 वर्षीय एक बच्ची मिली। जो अपना नाम व पता बताने मे असमर्थ थी ।

 पीआरवी कर्मियों द्वारा बच्ची के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार करते हुये आस पास के लोगो व गांव मे सूचना देकर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि बच्ची अपने परिजन के साथ ग्राम बांस बरौलिया मे रिश्तेदार के घर आयी हुई है, जो खेलते खेलते घर से काफी दूर पहुंच गयी 

और रास्ता भूल गयी। बच्ची के रिशतेदार व परिजन की जानकारी मिलने पर पीआरवी कर्मियों द्वारा बच्ची को सकुशल परिजन को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने बच्ची मिलने पर जनपद बदायूँ पुलिस और UP-112 द्वारा की गयी कार्यवाही व मानवीय दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार जताया 
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close