स्कूल में गैर समुदाय के छात्रों द्वारा छात्राओं की पानी पीने की बोतल में पेशाब भरकर बैग में रखने पर अभियोग पंजीकृत कर प्रकाश में आये 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

स्कूल में गैर समुदाय के छात्रों द्वारा छात्राओं की पानी पीने की बोतल में पेशाब भरकर बैग में रखने पर अभियोग पंजीकृत कर प्रकाश में आये 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार

Sunday, November 23, 2025 | November 23, 2025 Last Updated 2025-11-23T12:44:18Z
    Share
प्रेस नोट जनपद बदायूं दिनाँक – 23.11.2025

थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत श्रीमती चमेली देवी हायर सेकेण्ड्री स्कूल में गैर समुदाय के छात्रों द्वारा छात्राओं की पानी पीने की बोतल में पेशाब भरकर बैग में रखने पर अभियोग पंजीकृत कर प्रकाश में आये 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डा0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एंव अपर पुलिस अधीक्षक बदायूँ के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ के नेतृत्व मे जनपद में अपराध की रोकधाम व अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के

 अन्तर्गत थाना उसहैत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 256/2025 धारा 196/296/272/352 BNS से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तगण 1. इशरत उम्र पुत्र शहादत निवासी वार्ड नं0 07 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूँ 2. मो0 अहमद पुत्र

 वहीदुल्ला निवासी वार्ड 0 नं 02 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूँ 3. साबिर अली पुत्र बन्ने निवासी वार्ड नं0 08 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूँ 4.शराफत पुत्र नबाव अली निवासी वार्ड नं0 10 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूँ को गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
    

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close