25 नवम्बर को एसआईआर का विशेष अभियान दिवस, खुले रहेंगें समस्त मतदेय स्थल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

25 नवम्बर को एसआईआर का विशेष अभियान दिवस, खुले रहेंगें समस्त मतदेय स्थल

Monday, November 24, 2025 | November 24, 2025 Last Updated 2025-11-24T12:33:50Z
    Share
25 नवम्बर को एसआईआर का विशेष अभियान दिवस, खुले रहेंगें समस्त मतदेय स्थल
 संवाददाता प्रदीप यादव जरीफ नगर सहसवान 

बदायूँ : 24 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा 04 नवम्बर 2025 से मतदेय स्थल से संबंधित सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण एवं मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्रित करने हेतु 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूँ के जिन विद्यालयों,इण्टर कालेज, डिग्री कालेज व समस्त कार्यालय में मतदेय स्थल स्थापित है वह सभी 25 नवम्बर 2025 को खुले रहेंगें।
उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ को इस विशेष अभियान की तिथि में अपने मतदेय स्थल से संबंधित मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं गणना प्रपत्र एकत्रित करने का कार्य प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक करना सुनिश्चित करेगें।
उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र वितरण, गणना पत्र भरवाने एवं एकत्रित करने के कार्य में शिक्षा मित्र,

 पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, आशा संगिनी, एएनएम एवं अन्य ग्रामस्तरीय कार्यकर्ता जो बीएलओ नहीं है, बीएलओ के इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 09 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन होगा। 09 दिसम्बर से 08 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल किए जाएंगे।

 09 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय लिए जाएंगे। 07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close