यूपी का सबसे लंबा मेरठ से प्रयागराज एक्सप्रेस वे तैयार हो चुका है

Notification

×

All labels

All Category

All labels

यूपी का सबसे लंबा मेरठ से प्रयागराज एक्सप्रेस वे तैयार हो चुका है

Saturday, November 22, 2025 | November 22, 2025 Last Updated 2025-11-23T03:20:42Z
    Share
यूपी का सबसे लंबा मेरठ से प्रयागराज एक्सप्रेस वे तैयार हो चुका है

संपादक राहुल शर्मा क़ी रिपोर्ट बदायूं
उत्तर प्रदेश नेशनल 24 लाइव न्यूज़
यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है। मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किमी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और बड़ा हाईवे मिलने जा रहा है। अब केवल अंतिम चरण की औपचारिकताएँ शेष हैं। यूपीडा (UPEIDA) के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में इसका ट्रायल रन किया जाएगा और 15 जनवरी उद्घाटन की संभावना है।


तीसरे खंड में केवल 6% काम बाकी
गंगा एक्सप्रेसवे को कुल तीन सेक्शनों में बनाया गया है। उन्नाव–हल्द्वानी सेक्शन (खंड-3) में सिर्फ 6% कार्य बाकी है। मेरठ–बदायूँ तक का पूरा सेक्शन पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। कुल 1498 बड़े स्ट्रक्चर में से 1497 स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो चुका है। पहले सेक्शन मेरठ–बदायूँ में 129 किमी के हिस्से में बने 322 बड़े स्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार कर दिए गए हैं।

आपात स्थिति में लड़ाकू विमान भी उतर सकेंगे
उत्तर प्रदेश के इस एक्सप्रेसवे को रणनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बनाया गया है। गंगा एक्स्प्रेसवे को आपात स्थिति में 5 स्थानों पर लड़ाकू विमान उतरने योग्य स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। शाहजहांपुर के जलालाबाद में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी बन चुकी है साथ ही तीन और स्थानों पर ऐसी पट्टियों की योजना अंतिम चरण में हैं।

36 हजार करोड़ की परियोजना बदलेगी 12 जिलों की तस्वीर
गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण पर कुल ₹36,230 करोड़ खर्च किए गए हैं। इसके लिए 7453.13 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया। इससे इन जिलों के विकास को गति मिलेगी। इन जिलों में मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज शामिल हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close