ग्राम पंचायत अहिरोला ब्राहमपुर ग्रामीण रो रहे हैं विकास कार्य का रोना
बरेली भुता /ग्राम पंचायत अहिरोला ब्राहमपुर मैं ग्राम प्रधान ने नहीं करवाया नाली निर्माण कार्य ब्राहमपुर की महिला ने बताया कि ग्राम प्रधान को कई बार शिकायत की हमारी तरफ नाली ना होने के कारण गांव का गंदा पानी नालियों की गंदगी हमारे घर के सामने भरती है ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया कि नाली जल्द से जल्द बनवा दी जाएगी और ना ही महिला के निकलने के लिए रास्ता भी नहीं है गांव में टूटी पड़ी है नालियां नालियों का गंदा पानी आता है रोड पर उसे ग्रामीणों निकलने में हो रही है दिक्कत ग्रामीणों ने बताया कि अपने चाहते लोगों की तरफ ध्यान दे रहे हैं ग्राम प्रधान महिला ने बताया कि बरसात के मौसम में पूरे गांव की नालियों का पानी यहां आकर भरता है गंदगी भी फैली पड़ी है इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्राम प्रधान