ऑटो लिफ्टर हुए सक्रिय सहसवान पुलिस हुई निष्क्रिय बाइक चोरी का नहीं लगा सुराग।
संवाददाता मुशाहिद चौधरी क़ी रिपोर्ट सहसवान
सहसवान नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी सफीक अहमद की बाइक आधी रात्रि 18 नवंबर को बाइक संख्या यूपी 24 ए के 0169 अज्ञात चोर घर के बाहर से चुरा कर ले गए जब सुबह परिवार के सदस्य 5 बजे के लगभग बाहर निकले तब उन्होंने देखा कि टीवीएस बाइक गायब है
काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी कोतवाली पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा पंजीकृत किया बरहाल पीड़ित सफीक अहमद की बाइक बरामद करने में कोतवाली पुलिस नाकाम रही कोतवाली
पुलिस में मुकदमा अपराध संख्या 0476 दर्ज करके जांच शुरू कर दी लेकिन आज 9 दिन बीत जाने के बाद भी बाइक का कोतवाली पुलिस पता नहीं लगा सकी जबकि उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश है कि अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए लेकिन यहां पर सब उल्टा ही नजर आ रहा है
पीड़ित का कहना है कि कोतवाली पुलिस कह रही है कि अपनी बाइक कहां छोड़ आए लेकिन पीड़ित का कहना है कि मेरी बाइक घर के बाहर खड़ी थी
रात्रि 18-19 नंबर के आधी रात्रि बाइक चोर बाइक चुराकर ले गए जो आज तक नहीं मिली है पीड़ित का कहना है कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा उनके सामने रखूंगा।