मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उपजिलाधिकारी मिलक को पत्र भेजकर तहसील मिलक क्षेत्र में लगे हुए सभी धान क्रय केन्द्रों पर हो रही अत्याधिक धांधली को अति शीघ्र रोके जाने का अनुरोध किया है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सके इस हेतु पूरे प्रदेश में धान खरीद के लिए हज़ारों क्रय केन्द्रों की स्थापना की गई है।
इसी क्रम में तहसील मिलक क्षेत्र में कुल 22 क्रय केन्द्रों की स्थापना की गई है जिसमें से कुल 18 क्रय केन्द्र नवीन मण्डी समिति मिलक में संचालित हैं। इन क्रय केन्द्रों पर वास्तविक किसान अपना धान तौल कराने के लिए दुःखी और परेशान है। अधिकांश क्रय केन्द्रों पर बिचौलियों ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है वह पूरी तरह से हावी हो गए हैं।
बीते कल 24 नवम्बर को मण्डी समिति मिलक में कुल 4341 कुंतल धान की तौल दर्शाई गई है। जो कि पूरी तरह से फर्जी व झूठ है। यह सभी खरीद केवल पेपरों में की जा रही है और क्रय केन्द्रों पर धान का स्टॉक दिखाया जा रहा है तथा उठान न कराकर किसानों को दिखाया जा रहा है कि धान की खरीद चल रही है। पत्र में आग्रह किया है
कि धान खरीद में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए मण्डी समिति मिलक के दोनों गेटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करा ली जाए जिससे कि स्पष्ट हो जाएगा कि कितने धान की आवक मण्डी समिति के अंदर हुई है और कितना धान मण्डी समिति मिलक से मिलों के लिए किन किन वाहनों से भेजा गया है।