विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माननीय उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद सम्भल डॉ विदुषी सिंह के आदेशानुसार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद सम्भल विभांशु सुधीर के निर्देशन में आज दिनांक-22.11.2025 को हीरा देवी तोताराम कन्या इण्टर कॉलेज बहजोई जनपद
सम्भल में विद्यार्थियों में विधिक जागरूकता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद सम्भल द्वारा एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विधिक साक्षरता एक सशक्त समाज की नींव है और प्रत्येक नागरिक को अपने संवैधानिक अधिकारों एवं उपलब्ध सहायता सेवाओं की जानकारी होनी चाहिए।
सत्र के दैरान विशेषज्ञ अधिवक्ताओं एवं पैनल वकीलो ने विभिन्न विषयो पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उदाहरणार्थ- मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्य, बाल अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम, साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव, महिलाओं के अधिकार एवं घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता की पात्रता एवं प्रक्रिया, लोक अदालतें और उनके लाभ इत्यादि।
विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका विशेषज्ञों द्वारा सरल भाषा में उत्तर दिया गया तथा विद्यार्थियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन और उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।उक्त कार्यक्रम के अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल चन्द्रपाल सिंह,
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मयंक गोयल, लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित कुमार, लिपिक लीगल एड डिफेंस काउंसिल धर्मेन्द्र सिंह, असलम, पराविधिक स्वयं सेवक अतुल कुमार चौहान,प्रधानाचार्या हीरा देवी तोताराम कन्या इण्टर कॉलेज बहजोई जनपद सम्भल आशादेवी चौहान एवं विद्यार्थीगण आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।