युवा मोर्चा ब्रजक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री अंकित मौर्या की अध्यक्षता में युवा सम्मेलन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

युवा मोर्चा ब्रजक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री अंकित मौर्या की अध्यक्षता में युवा सम्मेलन

Saturday, November 22, 2025 | November 22, 2025 Last Updated 2025-11-23T07:55:10Z
    Share
म्याऊं। ब्लॉक परिसर में शनिवार को स्वदेशी अपनाओ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा मोर्चा ब्रजक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री अंकित मौर्या की अध्यक्षता में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ाने तथा स्थानीय उद्योगों को मजबूती देने पर विचार-विमर्श किया गया अंकित मौर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनाने से देश के उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है, नए रोजगार सृजित होते हैं 

और विदेशी आयात पर निर्भरता कम होती है। स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करके हर नागरिक सीधे देश की समृद्धि और विकास में योगदान दे सकता है मौर्या ने आगे कहा कि आज देश के युवा वर्ग को जागरूक होकर अपनी क्रय शक्ति को देश के विकास से जोडऩे की आवश्यकता है। यदि गांव-गांव और कस्बे-कस्बे तक स्वदेशी अभियान को मजबूत किया गया तो इसका सकारात्मक प्रभाव भारत की अर्थव्यवस्था पर अवश्य पड़ेगा बैठक में मण्डल अध्यक्ष ओमपाल सिंह राजपूत पंकज पाठक प्रमोद कश्यप ओमेन्द्र यादव रामू सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close