सुरेशचन्द्र द्वारा लिया गया देहदान का संकल्प

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सुरेशचन्द्र द्वारा लिया गया देहदान का संकल्प

Monday, November 24, 2025 | November 24, 2025 Last Updated 2025-11-24T12:44:06Z
    Share
सुरेशचन्द्र द्वारा लिया गया देहदान का संकल्प

* दिनांक-24.11.2025 को राजकीय मेडिकल कालेज,बदायूँ के एनाटमी विभाग में सुरेशचन्द्र, आयु 54 वर्ष पुत्र राम शरूप, निवासी गांव उघैती पोस्ट उघैती थाना उघैती, जिला-बदायूँ ने देहदान का संकल्प लिया।

* एनाटमी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 मुकत्याज हुसैन एवं प्रमोद कुमार, लैब टेक्नीशियन /बॉडी इन्जेक्टर द्वारा पंजीकरण कराया गया साथ ही संकल्प पत्र भी भराया गया और उनको देहदान के बारे में जानकारी दी।

* प्रधानाचार्य डा0 अरूण कुमार के दिशा-निर्देशानुसार एनाटमी विभागाध्यक्ष डा0 मुकत्याज हुसैन द्वारा देहदानी सुरेशचन्द्र को देहदान के संकल्प का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

* इस अवसर पर डा0 एस0 के0 मिश्रा, डा0 अर्जित गंगवार, श्री पुष्पेन्द्र पाल, टिंकू कश्यप, रूबी गुप्ता, राकेश पाल आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close