डीईओ ने किया ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का बाहय निरीक्षण
संविधान दिवस पर दिलाई शपथ
बदायूँ : 26 नवम्बर। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का बाहय निरीक्षण किया। इससे पहले डीएम ने संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।
उन्होंने बताया की ईवीएम (इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) व वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वेयर हाउस में भण्डारित ई0वी0एम0 व वीवीपैट मशीने पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।