फतेहगंज पूर्वी।
थाना क्षेत्र के गांव वंड़िया खुर्द निवासी रामखिलौना ने थाने में तहरीर देकर गांव के सत्यपाल और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।जिसमें उन्होंने बताया कुछ दिन पहले उनके खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ सत्यपाल ने उखाड़ कर फेंक दिए थे।
जब रामखिलौना के बेटे उदयवीर ने उन लोगों से पेड़ उखाड़ने से मना किया तो सत्यपाल और विकास ने उसको लाठी डंडे से पीटा जिससे उसके शरीर में गुम चोटें आईं थीं। उसके पीठ में लगातर दर्द बना हुआ है और कान से भी कम सुनाई दे रहा है।
जब रामखिलौना ने उन लोगों के घर जाकर शिकायत की तो उल्टा वह लोग गाली गलौज करने लगे।जिसके बाद गांव वालो ने दोनो पक्ष में बैठकर फैंसला करवा दिया कि सत्यपाल बच्चे का इलाज करवाएगा।उसने भी ये बात स्वीकार की थी
लेकिन कई बार कहने के बावजूद सत्यपाल ने इलाज नहीं करवाया जब रामखिलौना ने उनसे इलाज करवाने को कहा तो धमकी देने लगे कि इलाज नहीं करवाएंगे जो करना हो कर लो जिसके बाद रामखिलौना ने थाने पहुंचकर
पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सत्यपाल और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।