राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने को चार साल पहले हुआ था भूमि अव निर्माण कार्य होगा शुरू

Notification

×

All labels

All Category

All labels

राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने को चार साल पहले हुआ था भूमि अव निर्माण कार्य होगा शुरू

Wednesday, November 26, 2025 | November 26, 2025 Last Updated 2025-11-27T02:27:07Z
    Share
राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने को चार साल पहले हुआ था भूमि अव निर्माण कार्य होगा शुरू 
वजीरगंज - कस्वा वजीरगंज के सतेती विल्सी तिराहे पर राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने के लिए 8 अक्टूवर 2021 को तत्कालीन राज्य मंत्री सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने भूमि पूजन किया था लेकिन किसी कारण बस मूर्ति लगाने के लिए निर्माण कार्य शुरू नही हो सका तथा विधान सभा चुनाव आ गये

 फिर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने क्षत्रिय महासभा से वायदा किया था कि चुनाव के वाद जरूर निर्माण कार्य कराके मूर्ति लगवायेगे सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के चुनाव जीत जाने के वाद भी निर्माण कार्य शुरू नही हुआ क्षत्रिय समाज के लोगो ने सदर विधायक से लगातार निर्माण कार्य कराने तथा मूर्ति लगाने के लिए प्रयास करते रहे महाराणा प्रताप जयन्ती

 पर भूमि पूजन की जगह क्षत्रिय समाज ने वोर्ड लगा दिया था जिसका विरोध भी हुआ था लेकिन वोर्ड नही हटने दिया था अव 25 नवम्बर 2025 को सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के अथक प्रयासो से सतेती विल्सी तिराहे पर महाराणा प्रताप की

 मूर्ति लगाने के लिए नगर पंचायत नेभूमि चिन्हित कर दी अव जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की भब्य मूर्ति लगेगी । भूमि चिन्हित होने पर क्षत्रिय समाज ने सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता का आभार व्यक्त किया है अव सतेती विल्सी तिराहा महाराणा प्रताप तिराहे के नाम से जाना जायेगा ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close