सहसवान पुलिस द्वारा 06 गौतस्कर मय 64 गौवशींय पशु सहित गिरफ्तार किया गया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहसवान पुलिस द्वारा 06 गौतस्कर मय 64 गौवशींय पशु सहित गिरफ्तार किया गया।

Thursday, December 4, 2025 | December 04, 2025 Last Updated 2025-12-04T13:47:18Z
    Share
सहसवान पुलिस द्वारा 06 गौतस्कर मय 64 गौवशींय पशु सहित गिरफ्तार किया गया। 

संवाददाता प्रदीप यादव जरीफनगर सहसवान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ, डा0 हृदेश कठेरिया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान बदायूँ, श्री अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सहसवान पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना 

सहसवान पुलिस द्वारा दिनाँक 03.12.2025 को गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तगण को 64 गौवशींय पशु (गाय – 36, साड/बैल – 22, बछिया – 02, बछडे – 04) सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में

 थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 5A/8 CS ACT व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत किया गया। मौके से फरार 03 अभियुक्ताओं को बहद जंगल ग्राम बडेरिया में वन विभाग के जंगल से गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को आज दिनाँक 04.12.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

विवरण पूछताछ – अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम सभी लोग भीलवाडा राजस्थान से करीब 02 माह पहले अपने निजी गौवंशीय पशुओं को लेकर चराने के लिये चले थे । प्रत्येक वर्ष हम अपने गौवंशीय पशुओं को लेकर यू0पी0 के गंगा किनारे बसे हुए शहरो में चराने के लिये लेकर आते है , तथा रास्ते में पडने गाँव के व्यक्तियों के कहने पर

 उनके गौवंशीय पशुओं को व घुमते हुए गौवंशीय पशुओ को भी अपने साथ ले लेते है, तथा हम लोग उनको मुरादाबाद के राजवीर भल्ला नाम के व्यक्ति को विक्रय कर देते है। दिनांक 02.12.2025 हम लोगो द्वारा उझानी क्षेत्र में खडे एक ट्रक में

 मुरादाबाद के राजवीर भल्ला नाम के व्यक्ति को गोवंशीय पशु जंगल से गाडी में लदवा दिये थे। बाद में पता चला कि लोग हमारा पीछा कर रहे है, तो हम लोग वहाँ से जंगल के रास्ते से शेष गोवंशीय पशुओं को लेकर आ रहे थे। कि आप लोगो ने हमें पकड लिया ।

विवरण गिरफ्तार शुदा अभियुक्त
1. मंगल सिंह उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र हजारी निवासी ग्राम भगवानपुर थाना पारोली जनपद भीलवाडा राजस्थान
2. दीवान सिंह उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर थाना पारोली जनपद भीलवाडा राजस्थान
3. लक्षमण उर्फ लच्छो उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र नक्कू निवासी ग्राम पलासेड थाना पारोली जनपद भीलवाडा राजस्थान


4. मंजू उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी मंगल सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर थाना पारोली जनपद भीलवाडा राजस्थान
5. रेखा उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी हीरा सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर थाना पारोली जनपद भीलवाडा राजस्थान
6. बादाम उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी केशव उर्फ केशू निवासी ग्राम माता जी का झोपडा थाना डिबलाना जनपद कोटा बुंदी राजस्थान

गिरफ्तार करने वाली थाना सहसवान पुलिस टीम
नि0अ0 श्री हरवीर सिंह थाना सहसवान मय पुलिस टीम
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close