मुड़िया सतासी में विद्युत विभाग का कैंप: 50 उपभोक्ता द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए गए और11उपभोक्ता द्वारा मौके पर ही पूर्ण राशि का लाभ लेते हुए मैके पर जमा कराए गए

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुड़िया सतासी में विद्युत विभाग का कैंप: 50 उपभोक्ता द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए गए और11उपभोक्ता द्वारा मौके पर ही पूर्ण राशि का लाभ लेते हुए मैके पर जमा कराए गए

Saturday, December 6, 2025 | December 06, 2025 Last Updated 2025-12-06T15:15:15Z
    Share
मुड़िया सतासी में विद्युत विभाग का कैंप: 50 उपभोक्ता द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए गए और11उपभोक्ता द्वारा मौके पर ही पूर्ण राशि का लाभ लेते हुए मैके पर जमा कराए गए 

बिसौली: करखेड़ी न्याय पंचायत के अंतर्गत मुड़िया सतासी गांव में विद्युत विभाग बगरैन द्वारा एक ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्रामीणों द्वारा कुल 50 उपभोक्ता द्वारा रजिस्टन कराए गए जफॉर और11उपभोक्ता द्वारा मौके पर पूर्ण धन राशि का लाभ लेते हुए जमा कराए गएअधिकारियों द्वारा मौके पर ही स्वीकृत कर दिए गए।
कैंप के दौरान, उच्च अधिकारियों ने विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। इसका उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को विभाग की नीतियों और लाभों से अवगत कराना था।

टीजी-2 हितेंद्र कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना के

तहत किसानों को बिजली बिल जमा करने पर 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मूलधन में भी 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह योजना केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू है, जिनके कनेक्शन 2 किलोवाट तक के हैं। बकाया राशि को किसान आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं।
हितेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि विद्युत चोरी के सभी प्रकरणों में राजस्व निर्धारण पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी। यह कदम उपभोक्ताओं को लंबित मामलों का निपटारा करने और नियमित होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close