बगरैन - थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्वा बगरैन मे सैदपुर रोड पर बगरैन निवासी संजीव सर्राफ की दुकान है जहा शनिवार की रात्रि मे चोरो ने छत से दीवार काट कर चोरी करने की
कोशिश की लेकिन बगरैन पुलिस की मुस्तैदी के कारण चोरी की वडी घटना होने से वच गयी दुकान से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पुलिस सहायता केन्द्र है जहा रात भर पुलिस मुस्तैद रहती है इसी कारण चोर चोरी की घटना को अंजाम न दे सके ।