प्रेस नोट दिनाँक 19.12.2025
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सर्राफा बाजार ( सर्राफा की दुकान ) से सोने की चैन चुराकर ले जाने वाले 01 अन्य अभियुक्त को मय 02 सोने की चैन सहित गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- श्री मोहित कुमार गुप्ता पुत्र श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता निवासी पक्का ताल विद्या कृष्णा नगर थाना सिविल लाईन जनपद बदायूँ की सर्राफा की दुकान (मैसर्स जुगल किशोर पहलादी लाल)के नाम से हलवाई चौक पर है ।
दिनाँक 28.11.2025 को समय करीब 11.30 बजे एक व्यक्ति मोहित कुमार गुप्ता उपरोक्त की सर्राफा की दुकान पर सोने की चैन खरीदने आया था । देखने के बहाने से अज्ञात चोर 03 सोने की चैन चुराकर ले भाग गया था,
जिस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 293/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्द पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ, श्री विजयेन्द्र द्विवेदी एंव क्षेत्राधिकारी नगर,
रजनीश कुमार उपाध्याय के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में