बगरैन में पल्स पोलियो अभियान के तहत नौ बूथों पर सात सौ पचास बच्चों को पिलाई गई खुराक
*बगरैन:-* कस्बा बगरैन क्षेत्र में पोलियो जैसी जानलेवा बीमारी को जड़ से मिटाने के संकल्प के साथ रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों और आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरे कस्बे में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। यह अभियान पूरी सक्रियता और उत्साह के साथ शुरू किया गया। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण
अभिभावकों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कस्बा समेत भवानीपुर, उदयपुर, भीकमपुर में बनाए गए कुल नौ पोलियो बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी निगरानी में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल सात सौ पचास बच्चों को जीवन रक्षक पोलियो की खुराक पिलाई।
इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकताओं ने अभिभावकों को पोलियो दवा के महत्व के बारे में जागरूक किया और सुनिश्चित किया कि कोई भी बच्चा इस महत्वपूर्ण खुराक से वंचित न रहे। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जो बच्चे किन्हीं कारणों से रविवार को बूथों पर खुराक नहीं पी पाए हैं
उन्हें सोमवार से स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों की पहचान करेंगी और उन्हें पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी। यह डोर टू डोर अभियान सुनिश्चित करेगा कि कस्बे का कोई भी बच्चा पोलियो प्रतिरक्षण से वंचित न रहे।