सहसवान न्यायालय के आदेश पर हल्का लेखपाल सहित तीन पर रिपोर्ट दर्ज कोतवाली क्षेत्र के सहसवान निवासी मोहल्ला सैफुल्लागंज की उर्मिला देवी पत्नी ईश्वर शरण एवं उनके दो पुत्र गौरव मिश्रा एवं सौरभ मिश्रा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चारसों बीसी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है
न्यायालय मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर बाद संख्या 1592/20 25 राशिद हुसैन पुत्र वाजिद हुसैन निवासी मोहल्ला नहर खा सराय थाना कोतवाली बदायूं ne उर्मिला देवी गौरव मिश्रा सौरभ मिश्रा सहित हल्का लेखपाल ग्राम फतेहपुर टप्पा हवेली के विरुद्ध अभियुक्त गढ़ों के विरुद्ध धारा 173 (4 ) विरुद्ध बी एस एस थाना सहसवान द्वारा प्रार्थना पत्र के अंतर्गत धारा 173 (4) 83 राशिद हुसैन पुत्र वाजिद हुसैन निवासी मोहल्ला नहर खा सराय थाना कोतवाली बदायूं निवासी द्वारा मोहल्ला सैफुल्लागंज के ही ईश्वर शरण पुत्र
रामनाथ सिंह गढ़ा संख्या रखवा 3632/0367, 364/341/371/0.341,372,329 टोटल रकवा.368 हेक्टर का बटे पांच भाग स्थित ग्राम फतेहपुर टप्पा हवेली अंदर चुंगी परगना ब तहसील सहसवान ने राम प्रकाश उर्फ रामचरण दास पुत्र बाबूराम निवासी सैफुल्लागंज में 20/7/2001 को बिक्री की थी उपरोक्त अपने-अपने हसन के पूर्ण थे ईश्वर शरण ने नाहर सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय सहसवान को
28/1/2006 को लिखितविक्रय कर दी उपरोक्त ब उपरोक्त नाम ऑन में गौरव मिश्रा गवाह सहित सौरभ मिश्रा हल्का लेखपाल ने हल्का लेखपाल सहित उच्च अधिकारियों को व कर्मचारियों को धोखा देकर 420 करके ब अभिलेखों में सत्यता छुपा कर बारिशान करा kar बारिसान दर्ज कर दी कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है