नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

Notification

×

All labels

All Category

All labels

नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

Thursday, December 11, 2025 | December 11, 2025 Last Updated 2025-12-11T13:24:15Z
    Share
नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

संवाददाता प्रदीप यादव जरीफनगर सहसवान

बदायूँ : 11 दिसम्बर। राजकीय इन्टर कॉलेज बदायूं में गुरुवार को नशा मुक्ति व तंबाकू निषेध युवा अभियान 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित छात्रों को नशा एवं तंबाकू से मुक्ति के प्रति जागरुक किया गया। छात्रों को जागरूक किया गया कि सिगरेट, बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन को छोड़ना स्वास्थ हित में है तथा जानलेवा बीमारी जैसे कैंसर से दूरी बनाये रखने में सहयोगी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समस्त उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को संकल्प दिलाया गया कि मैं गंभीरता से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं सिगरेट, बीड़ी, और अन्य तंबाकू उत्पादों सहित सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन छोडूंगा तथा अपने आस-पास उन लोगों का समर्थन और प्रोत्साहन करूंगा जो तंबाकू छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों अमन, हर्षित और कुनाल को प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ0 मो0 इलियाज, पवन शर्मा एवं पुष्पेंद्र कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close