विवादित मकान को लेकर न्यायालय ने सहसवान कोतवाल को व्यक्तिगत रूप से तलब किया।
संवाददाता मुशाहिद चौधरी क़ी रिपोर्ट सहसवान
सहसवान न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सहसवान में मुकदमा नंबर 272/20 24 न्यायालय में चल रहा है लेकिन दिनांक 7/12/2025 को नूरअक्सा पत्नी अशरफ हुसैन निवासी चौधरी मोहल्ला सहसवान ने आरोप लगाया है कि मोहल्ला चौधरी मस्जिद के पास की निवासी है
पिछले 40 साल से पिता भाइयों की मृत्यु होने के बाद और उससे पहले भी इसी मकान में रहती है इस मकान में 70 साल पहले पीड़िता के पिता शाहिद हुसैन को बंटवारे में मिला था तभी से इस मकान पर पीड़ित परिवार रह रहा था लेकिन रविवार को एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई जो बदायूं जिले के बाहर रहने वाली है
इसकी शिकायत पर 112 नंबर सहित कोतवाली पुलिस के 6 पुलिस वाले एवं एक दरोगा मकान पर पहुंच गए और मकान को खाली करवाने का दबाव बनाया जिसकी शिकायत पीड़िता ने न्यायालय सहसवान सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां
रखी यहां पर जज ने आदेश किया कि पत्रावली के समस्त दस्तावेज सहित सहसवान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह को व्यक्तिगत रूप से दिनांक 10 12 20 25 को माय आंखें तलब किया है जिससे पीड़ित परिवार को काफी राहत पहुंची है