रास्ते से निकलने को लेकर हुई मारपीट तीन लोग हुए घायल ,फायरिंग करने का भी आरोप

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रास्ते से निकलने को लेकर हुई मारपीट तीन लोग हुए घायल ,फायरिंग करने का भी आरोप

Friday, December 12, 2025 | December 12, 2025 Last Updated 2025-12-13T04:30:47Z
    Share
रास्ते से निकलने को लेकर हुई मारपीट तीन लोग हुए घायल ,फायरिंग करने का भी आरोप

फतेहगंज पूर्वी/
थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई कॉलोनी में रास्ते से निकलने को लेकर विवाद होने पर करीब आधा दर्जन लोगों ने गोपाल निवासी नई कॉलोनी के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।उन्हें बचाने आयीं उनकी मां और बेटी के साथ भी मारपीट की है।फायरिंग की भी बात सामने आ रही है।गोपाल ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि रात नौ बजे के करीब वह कस्बे से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी उनके घर के पास एक टेम्पो गली में खड़ा़ था। उन्होंने टेम्पो हटाने को कहा तो वहां मौजूद लोग जो कि पड़ोस में एक दावत में आये थे उन्होंने गोपाल को गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।बेटे के साथ मारपीट होते देख जब उनकी माँ मुन्नी देवी और बेटी बचाने आयीं तो उनके साथ भी मारपीट की मारपीट के दौरान मां बेटी के भी काफी चोंटे आई हैं। 

शोर शराबा पड़ो़स के लोगों की भीड इकट्ठा हो गई तो सभी लोग भीड़ को देखकर तमंचे से फायरिंग करते हुए भाग गए। कस्बा इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर जांच की,पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए फरीदपुर सरकारी अस्पताल भिजवाया है।

फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर क्राईम विकास कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल तीन लोगों को उपचार हेतु फरीदपुर स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। तीन लोगों को पकड़कर पूंछतांछ की जा रही है ,तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close