बहजोई महाविद्यालय बहजोई में मिशन शक्ति 5.0 एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत ‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने दिलाई | प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है
अपितु उसके साथ रहने वाले परिवार को भी अनेकों प्रकार से प्रभावित करता है | हमको किसी भी प्रकार के ऐसे व्यसन अथवा नशे से बचना चाहिए जो हमारे जीवन को संकट में डाले और हमको आर्थिक, मानसिक अथवा किसी भी अन्य प्रकार से नुकसान पहुचाएं | राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने कहा कि
महिलाओं को भी इस नशे के विरुद्ध युद्ध में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और अपने खुद के साथ ही परिवार को भी नशे से हमेशा दूर रखना चाहिए | डॉ. गीता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के साथ ही अन्य विद्यार्थियों से भी
यह आह्वान किया कि सब भारत को नशा मुक्त बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान दे | कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, डॉ. गीता, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, डॉ. विष्णुदत्त शर्मा, यशपाल सिंह यादव, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे ।