बगरैन :- वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पेंपल के पास गुरुवार देर शाम एक हृदय विदारक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार शराब सेल्समैन की अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बगरैन चौकी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वजीरगंज थाना भेज दिया।
मृतक की पहचान प्रमोद कश्यप पुत्र प्रहलाद कश्यप निवासी शादी नगर आंवला जिला बरेली के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रमोद कश्यप फैजगंज बैहटा , थाना क्षेत्र स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत थे।
यह हादसा तब हुआ जब प्रमोद देर शाम अपनी दुकान बंद करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से आंवला,बरेली स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी पेंपल गांव के निकट, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को बुरी तरह से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रमोद कश्यप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बगरैन चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के बारे में जानकारी जुटाई। तथा अन्य माध्यमों से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
प्रमोद कश्यप की असामयिक और दर्दनाक मौत की खबर सुनकर उनके परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।