बिजली कटौती को लेकर विधायक आशुतोष मौर्य सख्त: अधिशासी अभियंता को निर्देश- बिना कारण कटौती बर्दाश्त नहीं,
बिसौली।बिसौली विधानसभा क्षेत्र में लगातार मिल रही बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों को लेकर विधायक आशुतोष मौर्य “राजू भैया” ने कड़ा रुख अपनाया है। बिसौली नगर, फैजगंज बेहटा सहित क्षेत्र के अनेक गांवों और कस्बों से विद्युत आपूर्ति में अनियमितता, बार-बार ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज और घंटों बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही थीं, जिसको लेकर आम जनता में खासा रोष व्याप्त था।
इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने संबंधित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलना उनका अधिकार है
और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता से यह भी अपेक्षा की कि बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के लिए एक प्रभावी मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया जाए, ताकि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके।
विधायक के इस सक्रिय कदम से क्षेत्रीय जनता में संतोष देखा जा रहा है और लोगों को उम्मीद है कि शीघ्र ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।