सहसवान नगर के मोहल्ला पठान टोला घटना दिनांक 14.12.2025 समय सुबह करीब 9:30 बजे की है। प्रार्थिनी अपने घर के बाहर झाडू लगा रही थी। तभी मोहल्ले का ही प्रार्थिनी का पडोसी अमन पुत्र नफीस अहमद निवासी मोहल्ला पठानटोला थाना सहसवान प्रार्थिनी को गंदी गंदी गालियां देने लगा। गाली की आवाज सुनकर प्रार्थिनी का जिठौत अयान पुत्र शाहिद घर से निकल कर आ गया
और उसने प्रार्थिनी को गालियां देने का विरोध किया तो उक्त मुल्जिम अमन अपने घर से डंडा लेकर आ गया और अयान से झगडा करने को आमादा हो गया। तभी प्रार्थिनी और अयान भाग कर घर में घुस गये। उसी दौरान उक्त मुल्जिम अमन और उसकी बहन सोनी पुत्री नफीस अहमद, मां सायरा पत्नी नफीस अहमद व पिता नफीस अहमद पुत्र अली अहमद निवासी मोहल्ला पठानटोला थाना सहसवान लाठी डंडे लेकर प्रार्थिनी के घर में अंदर घुस कर आ गये
और प्रार्थिनी के जिठीत अयान को घेर लिया और उसे एकराय होकर लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। प्रार्थिनी ने अपने जिठौत को बचाने का प्रयास किया तो उक्त मुल्जिमान प्रार्थिनी से भी झगडा करने को आमादा हो गये।
चीख पुकार पर मोहल्ला पडोस के लोग दौडे और उक्त घटना को देखा और उक्त मुल्जिमानों को ललकारा। उक्त मुल्जिमान प्रार्थिनी और प्रार्थिनी के जिठौत अयान को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। प्रार्थिनी के जिठीत अयान के सिर में खुली व शरीर में जगह जगह चोटें आई है।