बदायूँ : 15 दिसम्बर। ले0 कर्नल (अ0प्रा0) व जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि जनपद में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 दिसम्बर 2025 दिन शुकवार को प्रातः 11.00 बजे से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बदायूँ में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समारोह में ईसीएचएस योजनाओं की जानकारी, स्पर्श की सुविधा, स्वतः रोजगार से सम्बन्धित जानकारी, विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, बैंक ऋण की जानकारी एवं वीर नारियों व विजेता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों का सम्मान हेतु कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर जनपद के सभी पूर्व सैनिक व पत्नियां एवं उनके आश्रित अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ उपस्थित होंगे।
-----