जिला बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला महाबा नदी पुल के समीप बने ठाकुर जी मंदिर के पुजारी बालक राम का कहना है कि दिनांक 10/दिसंबर 2025 दिन बुद्धबार की शाम पाठ पूजा अर्चना कर खाना खा पीकर कर सोए थे। जब बृहस्पति वार को सुबह जब जागे तो देखा कि दान पात्र का ताला कटा पड़ा था और मंदिर में लगा बड़ा घंटा गायब मिला ।
यह देख पुजारी के होश उड़ गये ।
सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण भक्त और राहगीरों की भीड़ लग गई।
चोरी की सूचना बालक राम पुजारी ने डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और थाना जरीफनगर का दरोगा पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयना किया।
और बालक राम पुजारी को दारोगा पुलिस द्वारा घंटा और 20000 हजार रूपये बरामद कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करने का आश्वासन दिया।
पर दो सप्ताह बीतने जा रहे हैं
जरीफनगर पुलिस सुराग नहीं लगा सकी
मंदिर पुजारी अत्यंत दुखी है