बदायूं आज दिनांक 24 जनवरी को जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट के बाबू के लिए एक ज्ञापन सौंपा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं आज दिनांक 24 जनवरी को जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट के बाबू के लिए एक ज्ञापन सौंपा

Saturday, January 24, 2026 | January 24, 2026 Last Updated 2026-01-24T13:49:01Z
    Share
बदायूं आज दिनांक 24 जनवरी को जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट के बाबू के लिए एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सहसवान निवासी श्रीमती राजवती द्वारा श्री रामचंद्र जी महाराज मंदिर की जमीन को अपने नाम कर भूमाफियाओं को इकरारनामा कर दिया गया जिसका सहसवान ईसा पूर नवादा निवासियों ने पूर्ण विरोध किया है सहसवान की जनता में आक्रोश है बड़ा ही खेद का विषय है

 जहां एक मुसलमान ने मंदिर के लिए जमीन दान दी है वहीं हिंदू होते हुए राजवती द्वारा फर्जी तरीके से मंदिर की जमीन का इकरा नामा कर दिया गया है जबकि जनता द्वारा सहसवान एसडीएम कोर्ट में इसका मुकदमा भी डाला गया राजवती पक्ष एसडीएम कोर्ट में कोई सबूत भी नहीं दे पाया 
राजस्व लेखपाल और कानून गो ने राजवती के खिलाफ रिपोर्ट प्रेषित की उसके बाद भी एसडीएम महोदय ने मुकदमा को खारिज कर दिया जिसको लेकर भी जनता में काफी आक्रोश है किसान यूनियन ने भी मौका पर जाकर देखा की एक कोने में मंदिर बना हुआ है शेष जमीन खाली पड़ी हुई है 

जमीन कीमती है उसे जमीन पर भूमाफियाओं की निगाह है मंदिर की जमीन को लेकर के कभी भी जनता एवं भूमाफियाओं के बीच टकराव हो सकता है भारतीय किसान यूनियन भी मंदिर की लड़ाई में जनता का पूर्ण समर्थन करेगी और किसी भी कीमत पर भू माफियाओं का कब्जा नहीं होने देगी चाहे कितना ही बड़ा धरना देना पड़े

 किसान यूनियन आर पार की लड़ाई लड़ेगी ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज राजेश्वर सिंह मान सिंह आदि शामिल रहे जय जवान जय किसान जय टिकैत जय टिकैत परिवार
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close