फतेहगंज पूर्वी।
थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।लड़की के पिता ने तहरीर देकर बताया कि वह गुरुवार की रात आवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गया था।
उसकी 17 वर्ष की बेटी घर में अकेली थी जब वह सुबह घर आये तो उनकी बेटी घर से गायब थी जिसके बाद उन्होंने लड़की की इधर उधर तलाश की किंतु कहीं पर भी नहीं मिली । काफी देर के बाद उन्हें जानकारी प्राप्त हुई
कि उनके गांव का ही एक युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
जिसके बाद लड़की के पिता ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश की जा रही है।