शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंतोत्सव

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंतोत्सव

Friday, January 23, 2026 | January 23, 2026 Last Updated 2026-01-23T14:09:21Z
    Share
■ शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंतोत्सव

■ *हवन-यज्ञ कर किया माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन*

■ *विद्याराम संस्कार, सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बालक वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस भी मनाया।*  
 
     विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइन्स बदायूँ में आज बसंतोत्सव बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। वहीं सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं वीर हकीकत राय बलिदान दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया। साथ ही तीन से पाँच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन बच्चों ने विद्यारंभ संस्कार में हिस्सा लिया। 

       कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-यज्ञ एवं माँ सरस्वती के विधिवत पूजन से हुआ। यजमान के रूप में विद्यालय के अभिभावक आशीष सारस्वत एवं उनकी धर्मपत्नी अविता रानी ने हवन प्रारंभ कराया, वहीं शिशु शिक्षा समिति, ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, विद्यालय के व्यवस्थापक श्री नवनीत प्रताप सिंह, अध्यक्ष अमृतपाल पाल सिंह एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने सामूहिक रूप से हवन में आहूति लगायीं। विद्यालय के भैया-बहिनों ने धूपबत्ती, 

माचिस, पुष्प आदि पूजन सामग्री से ज्ञान की देवी माँ शारदे का पूजन किया।
    इस अवसर पर मुख्य वक्ता राकेश मिश्रा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी भारत के सच्चे देशभक्त एवं क्रांतिकारी नेता थे। वहीं वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर विद्यालय के आचार्य श्री मुकेश तिवारी ने उनके अदम्य साहस और धर्म के लिए उनके बलिदान को याद दिलाया और कहा कि हमें भी अपने देश और धर्म के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।


         विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुबोध मिश्रा जी द्वारा तीन से पांच वर्ष के बच्चों का मंत्रोच्चारण के साथ विद्यारंभ संस्कार पूर्ण कराया गया। इस कार्यक्रम में एक दर्जन छोटे बच्चों ने ॐ अक्षर पर पेंसिल चला कर पढ़ाई का श्री गणेश किया। 
      विद्यार्थियों द्वारा बसंत ऋतु के स्वागत में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,

 जिसकी सभी ने खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार ने सभी अतिथियों, बच्चों, उपस्थित अभिभावक एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। अंत में प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। 

        सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य कौशल किशोर ने किया। माँ सरस्वती का हवन/पूजन को विधि विधान से पंडित नीरज शर्मा ने पूर्ण कराया। 
       इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य भोलेनाथ पाठक, लालाराम वर्मा, रूपेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, नरेश पाल सिंह, अविलेश यादव, जयप्रकाश, देवेंद्र सिंह, राजकुमार गोला, राजीव कुमार सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव आयुषी, पूनम चौहान, पूजा शर्मा, अंचल पाठक, कंचन गुप्ता, ज्योत्सना सिंह, रिया राजपूत, प्रियंका सिंह, सुमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close