धर्मपालशंखधार ने अधिवक्ताओ के साथ अतिक्रमण हटाने सड़क के चौड़ी करण एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण हेतु जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को सौंपा
कानूनी सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं
बरेली भुता क्षेत्र के गुलरिया हजारीलाल निवासी धर्म पाल शंखधार ने अधिवक्ता संजीव मिश्रा निर्भय शर्मा आदि के साथ मैंन लिंक मार्ग ग्राम फैजनगर से गुलरिया हजारीलाल जो कि गुलरिया हजारीलाल मिर्जापुर आदि गांवो को जोड़ता है यह लिंक मार्ग ग्राम फैजनगर में बीचों बीच आबादी से गुजरता है
अत्यधिक सकरा होने और सड़क की पैदल पट्टी और उस से आगे लोगो द्वारा अवैध कब्जा करने के कारण दो गाड़िया एक साथ नहीं निकल सकती आपात कालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस आदि के पहुचने में देरी होती है जिस से मरीजों को जानमाल का खतरा बना रहता है पड़ोसी गांव से संपर्क में बाधा आती है
शादी विवाह में बेटी एवं बेटो की शादी में बारातियों को होने वाली परेशानी आदि क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर धर्मपाल शंखधार ने अधिवक्ता संजीव मिश्रा निर्भय शर्मा आदि
के साथ सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट बरेली ने शीघ् समाधान की बात कही इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीण सज्जन भी उपस्थित रहे