धर्मपालशंखधार ने अधिवक्ताओ के साथ अतिक्रमण हटाने सड़क के चौड़ी करण एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण हेतु जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को सौंपा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

धर्मपालशंखधार ने अधिवक्ताओ के साथ अतिक्रमण हटाने सड़क के चौड़ी करण एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण हेतु जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को सौंपा

Saturday, January 24, 2026 | January 24, 2026 Last Updated 2026-01-24T11:51:46Z
    Share
धर्मपालशंखधार ने अधिवक्ताओ के साथ अतिक्रमण हटाने सड़क के चौड़ी करण एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण हेतु जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को सौंपा
 कानूनी सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं 

बरेली भुता क्षेत्र के गुलरिया हजारीलाल निवासी धर्म पाल शंखधार ने अधिवक्ता संजीव मिश्रा निर्भय शर्मा आदि के साथ मैंन लिंक मार्ग ग्राम फैजनगर से गुलरिया हजारीलाल जो कि गुलरिया हजारीलाल मिर्जापुर आदि गांवो को जोड़ता है यह लिंक मार्ग ग्राम फैजनगर में बीचों बीच आबादी से गुजरता है

 अत्यधिक सकरा होने और सड़क की पैदल पट्टी और उस से आगे लोगो द्वारा अवैध कब्जा करने के कारण दो गाड़िया एक साथ नहीं निकल सकती आपात कालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस आदि के पहुचने में देरी होती है जिस से मरीजों को जानमाल का खतरा बना रहता है पड़ोसी गांव से संपर्क में बाधा आती है

 शादी विवाह में बेटी एवं बेटो की शादी में बारातियों को होने वाली परेशानी आदि क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर धर्मपाल शंखधार ने अधिवक्ता संजीव मिश्रा निर्भय शर्मा आदि

 के साथ सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट बरेली ने शीघ् समाधान की बात कही इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीण सज्जन भी उपस्थित रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close