सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली’ का आयोजन ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली’ का आयोजन ।

Wednesday, January 14, 2026 | January 14, 2026 Last Updated 2026-01-14T12:56:47Z
    Share
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली’ का आयोजन ।

बहजोई महाविद्यालय बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शहरवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली’ निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की

 कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं के द्वारा शहरवासियों को ‘खुशहाल जीवन हैं अगर बिताना, तो सड़क सुरक्षा के नियमों को ज़रूर अपनाना’ तथा ‘सड़क सुरक्षा नियमों का करे सम्मान, न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान’ आदि स्लोगनों और नारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का पाठ समझाया गया।

 रैली महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक निकाली गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, डॉ. विष्णुदत्त, गीता रानी, नेमपाल सिंह, रामतीरथ, यशपाल सिंह, प्रीति शर्मा, पूजा शर्मा, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close