बहजोई संभल
संवाददाता सत्य प्रकाश
संभल/ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे पुलिस परिवार परामर्श 16 समझौता केंद्र की बैठक चंदौसी परामर्श केंद्र प्रभारी अनुकनपाल सिंह की विवेक में गौशाला रोड पिंक चौकी चंदौसी में संबंध हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलर द्वारा किया गया जहां कल 14 पत्रावली सुनकर तीन पत्रावली का निस्तारण किया गया एक परिवार को मिलाया गया
तीन पत्रावली पर आवेदक द्वारा बाल न देने के कारण व अन्य कारण से बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर श्वेता गुप्ता संगीता भागर्ब पूनम अरोड़ा सब इंस्पेक्टर महेश गंगवार हेड कांस्टेबल रुचि आदिलोग उपस्थित रहे