बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण।

Thursday, January 22, 2026 | January 22, 2026 Last Updated 2026-01-22T14:36:20Z
    Share
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण।

सम्भल- जिलाधिकारी के दिशानिर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित आत्म रक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत आज दिनांक 22.1.2026 को चंदौसी के सरोजिनी नायडू, नेहरू कंपोजिट तथा विनोबा भावे जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे कि वह विपरीत परिस्थितियों में विरोधी का डटकर मुकाबला कर सकें, प्रशिक्षक सुरेश कुमार व पूर्वी, शिवानी, संतराम व ब्रिजेश ने छात्राओं को साइड किक, फ्रंट जंप किक, फेस पंच की ट्रेनिंग दी, सुरेश कुमार ने बताया कि छात्राएं पहले दिन से ही आत्मरक्षा सीखने में काफी रुचि ले रही हैंl जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्र भूषण ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिले के जूनियर हाई स्कूल व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा l आज से छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार और महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के हितार्थ यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, घरलू हिंसा, छात्रवृति आदि चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। ताकि बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी हो सके ।
     चंद्र भूषण 
जिला परिवीक्षा अधिकारी 
        सम्भल
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close