गरीब रिक्शा वाले से सरकारी अनाज को ब्लैक करवाता है सतपाल कोटा डीलर।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गरीब रिक्शा वाले से सरकारी अनाज को ब्लैक करवाता है सतपाल कोटा डीलर।

Sunday, January 11, 2026 | January 11, 2026 Last Updated 2026-01-11T14:04:25Z
    Share
गरीब रिक्शा वाले से सरकारी अनाज को ब्लैक करवाता है सतपाल कोटा डीलर। 

गरीब रिक्शावाला सरकारी माल मंडी में ब्लैक करते हुए पाया, पूछने पर बताया कि यह माल सतपाल कोटा डीलर का है। 

जनपद रामपुर/मिलक:-इस वक्त की बड़ी खबर आपके सामने आ रही है जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश को फ्री अनाज की व्यवस्था की गई है और सभी कोटेदारों के द्वारा सरकारी अनाज को गरीब लोगों को वितरण किया जा रहा है 

परंतु मिलक में कुछ और ही देखने को मिला जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं कि यह गरीब रिक्शे वाले के द्वारा सरकारी माल को मंडी में ब्लैक करवाया जा रहा है

 जब यह रिक्शा वाले से पूछा गया कि यह माल किसका है तो रिक्शा वाले ने घबराते हुए बताया कि यह माल सतपाल कोटा डीलर का है जो कि वह मंडी में भेज रहा है बेचने के लिए
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close