बहजोई संभल
संवाददाता सत्य प्रकाश
संभल / पीड़ित खेमचंद पत्नी संतोष कुमारी निवासी ग्राम हरिदासपुर विकासखंड रजपुरा तहसील गन्नौर जनपद संभल ने इस पत्र में जिलाधिकारी को अवगत कराया सामुदायिक शौचालय पर करे टैंकर नियुक्त होनी थी संतोष कुमारी ने ग्राम प्रधान मुन्नी देवी से केयर टैंकर के पद पर स्वयं की नियुक्ति हेतु विनती की तो वहां मौजूद राम अवतार गौतम जो ग्राम प्रधान
के सभी जेठ हैं संतोष कुमारी से कहा के टैंकर के पद पर नियुक्ति के₹50000 जिले पर देने होंगे मैं जाकर अपने पति को सारी बात बताई संतोष कुमारी के पति ने उधार लेकर ₹50000 ग्राम विकास अधिकारी वर्तमान तैनाती विकासखंड तमाशा जनपद संभल को दे दिए उक्त राम अवतार गौतम ने प्राथमिक को केयर टैंकर नियुक्त कर दिया संतोष कुमारी
को₹6000 मानदेय मिलता रहा संतोष कुमारी ने जब उक्त अवनीश कुमार सचिव से कहा कि आपने तो ₹9000 प्रतिमा बताई थी उप चुनाव अवतार ने कहा की ₹3000 प्रति माह डीएम साहब आदि को जाते हैं संतोष कुमारी सामुदायिक शौचालय पर अपने कार्य का निर्माण करती रही कुछ दिन बाद यूपी चुनाव अवतार गौतम ने प्राथमिक के पति से कहा कि
₹25000और दो गरीब होने के कारण संतोष कुमारी मैं अपने पति से पैसे देने से मना कर दिया उससे नाराज होकर राम अवतार सात आठ बजे अपने कार्य को पूर्ण कर शौचालय से घर चली गई इसके बाद राम अवतार गौतम प्रधान पति पहलवान सामुदायिक शौचालय पहुंचे शौचालय का ताला
तोड़कर अपना ताला लगा आए संतोष कुमारी को गंदी-गंदी गालियां दी कहा कि यदि शौचालय के आसपास देखी तो जान से मार देने की धमकी दी एक पत्र जिलाधिकारी को सौंप कर संतोष कुमारी ने न्याय की उम्मीद जगी रोजी रोटी संतोष कुमारी की छीन ली