बहजोई संभल
संवाददाता सत्यप्रकाश
संभल / पीड़ित श्री राम शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा कमलेश पत्नी पप्पू निवासी गाना ग्राम साथ बड़ी कोतवाली बहजोई तहसील चंदौसी जिला संभल द्वारा इस पत्र में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया की ग्राम सादातबाड़ी
में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है गांव पर तैनात लेखपाल अभिषेक शर्मा पर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करवाने का लगा आरोप ग्राम प्रधान से सांठ गाठ करके ग्राम समाज की भूमियों पर अवैध कब्जा करवाया गया है
लेखपाल अभिषेक शर्मा पर आरोप लगाया है की ग्राम समाज की भूमियों पर अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए एक पत्र जिला अधिकारी के नाम सौंपा गया समस्त अधिकारी गण मौके पर पहुंचकर सत्यता की जांच करें