उपसंचालक चकबंदी संभल पर लगा मनमानी करने का आरोप

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उपसंचालक चकबंदी संभल पर लगा मनमानी करने का आरोप

Thursday, January 22, 2026 | January 22, 2026 Last Updated 2026-01-22T13:32:02Z
    Share
बहजोई संभल 
संवाददाता सत्य प्रकाश 

उपसंचालक चकबंदी संभल पर लगा मनमानी करने का आरोप 
संभल / पीड़ित कालीचरण भारतीय किसान यूनियन संगठन द्वारा एक पत्र जिलाधिकारी को सौंप कर अवगत कराया गया की उपसंचालक चकबंदी द्वारा मेरी भूमि चक संख्या 217 अर्जुनपुर जूना तहसील चंदौसी जिला संभल में मूल गाटा संपूर्ण अंश 

खरीदा था चकबंदी विभाग ने अपनी मनमानी करते हुए फेर बदल कर दिया पीड़ित की मांग थी कि जहां भूमि मेरी मूल गाटा संपूर्ण खरीदा है वही चाहिए उपसंचालक चकबंदी में निगरानी 

में पीड़ित की मांग स्वीकार हुई लेकिन विपक्षी गण को उपसंचालक चकबंदी द्वारा स्टे दे दिया गया जिलाधिकारी के निर्देशन के अनुसार विपक्षी गण स्टे खारिज किया गया

 उपसंचालक चकबंदी संभल द्वारा 26 6.2025 से आज तक सहायक चकबंदी अधिकारी नियम 109 की कार्यवाही आज तक नहीं की गई 

जिससे पीड़ित को भूमि का लाभ नहीं मिल पाया है बार-बार जिलाधिकारी के दर पर न्याय की उम्मीद से आस लगाए बैठा है पीड़ित का क्या नाम है कि मेरी भूमि संपूर्ण अंश मूल गाटा संख्या से मेरी भूमि दिलाई जाए
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close