बहजोई संभल
संवाददाता सत्य प्रकाश
उपसंचालक चकबंदी संभल पर लगा मनमानी करने का आरोप
संभल / पीड़ित कालीचरण भारतीय किसान यूनियन संगठन द्वारा एक पत्र जिलाधिकारी को सौंप कर अवगत कराया गया की उपसंचालक चकबंदी द्वारा मेरी भूमि चक संख्या 217 अर्जुनपुर जूना तहसील चंदौसी जिला संभल में मूल गाटा संपूर्ण अंश
खरीदा था चकबंदी विभाग ने अपनी मनमानी करते हुए फेर बदल कर दिया पीड़ित की मांग थी कि जहां भूमि मेरी मूल गाटा संपूर्ण खरीदा है वही चाहिए उपसंचालक चकबंदी में निगरानी
में पीड़ित की मांग स्वीकार हुई लेकिन विपक्षी गण को उपसंचालक चकबंदी द्वारा स्टे दे दिया गया जिलाधिकारी के निर्देशन के अनुसार विपक्षी गण स्टे खारिज किया गया
उपसंचालक चकबंदी संभल द्वारा 26 6.2025 से आज तक सहायक चकबंदी अधिकारी नियम 109 की कार्यवाही आज तक नहीं की गई
जिससे पीड़ित को भूमि का लाभ नहीं मिल पाया है बार-बार जिलाधिकारी के दर पर न्याय की उम्मीद से आस लगाए बैठा है पीड़ित का क्या नाम है कि मेरी भूमि संपूर्ण अंश मूल गाटा संख्या से मेरी भूमि दिलाई जाए