मिशन शक्ति की उड़ाई जा रही धज्जियां: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, दादी-बाबा से मारपीट, आरोपी फरार
बदायूं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दावों को कठघरे में खड़ा करने वाली एक गंभीर घटना थाना मूसाझाग क्षेत्र के एक गांव से सामने आई है। गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना के समय वह अपने घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता अपने छोटे भाई के यहां गए हुए थे।
पीड़िता के अनुसार सुबह करीब 11 बजे गांव का ही एक युवक अचानक उसके घर में घुस आया। आरोप है कि युवक ने युवती को गंदी नीयत से पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। युवती ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया, जिस पर उसके दादी और बाबा मौके पर पहुंच गए।
परिजनों का आरोप है कि दादी-बाबा को देखकर आरोपी युवक और उग्र हो गया और उसने युवती के साथ-साथ उसके दादी और बाबा के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा बढ़ता देख आरोपी युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल बन गया।
युवती के परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर 112 पुलिस टीम गांव पहुंची, लेकिन पुलिस को आते देख आरोपी युवक और उसके घरवाले घर छोड़कर फरार हो गए। इससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई।
परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी युवक का पूर्व में भी विवादित और आपराधिक आचरण रहा है। कुछ महीने पहले आरोपी का कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद भी उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने का आरोप लगाया जा रहा है।
पीड़िता ने थाना मूसाझाग में लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।