आनरऐज एक्सीलेंस अवार्ड सेरेमनी में होंगे मुख्य अतिथि, देशभर की विभूतियां होंगी सम्मानित
मिलक
देश की राजधानी दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में 15 जनवरी 2026 को आयोजित होने जा रही आनरऐज एक्सीलेंस अवार्ड सेरेमनी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह आयोजन एच.ए.ए. (HonorAge Association) द्वारा किया जा रहा
है, जिसमें देशभर से साहित्य, शिक्षा, कला, समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को “आनरऐज एक्सीलेंस अवार्ड–2026” से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा “उत्कृष्टता के संवर्धन में पुरस्कारों की भूमिका” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनके विचारों को लेकर देशभर के बुद्धिजीवियों और साहित्यप्रेमियों में विशेष उत्सुकता देखी जा रही है।
विश्व पुस्तक मेले में भी रामपुर की चमक
‘अमृतत्व की खोज’ पर होगी साहित्यिक चर्चा
इसी क्रम में डॉ. शर्मा विश्व पुस्तक मेला, दिल्ली में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मेले के हाल–2/3, स्टॉल नंबर R-28 पर प्रदर्शित हो रहे अपने चर्चित निबंध संग्रह “अमृतत्व की खोज” का वे अपने साहित्यिक साथियों के साथ अवलोकन करेंगे तथा देशभर से आए साहित्यकारों से भेंट–वार्ता एवं विचार विमर्श करेंगे।
रामपुर के लिए गर्व का क्षण
कांस्टीट्यूशन क्लब जैसे प्रतिष्ठित मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति और विश्व पुस्तक मेले में कृति का प्रदर्शन — दोनों ही उपलब्धियां रामपुर जनपद के लिए गौरव और सम्मान की बात हैं। डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा निरंतर अपने साहित्यिक कर्म और वैचारिक योगदान से रामपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर दैदीप्यमान कर रहे हैं।