ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर घोटाले का आरोप।
संवाददाता विनय अग्रवाल की रिपोर्ट।
फतेहगंज पूर्वी-
थाना क्षेत्र के गांव हरेली अलीपुर में सर्वाजिक वितरण प्रणाली योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को अनाज का वितरण किया जा रहा था कि इस समय गांव के रहने वाले गौ सेवक प्रांशु गंगवार ने गांव में बाटे जा रहे अनाज को लेकर यह आरोप लगाया कि उपभोक्ताओं को 5 किलो यूनिट की जगह 4: 500 किलो अनाज का वितरण किया जा रहा है
उन्होंने एक्स अकाउंट पर गड़बड़ी की शिकायत उच्च अधिकारियों से की वहीं गांव के कई राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि गांव के कोटेदार अंगूठा लगवाने के बाद 5 किलो की जगह पर 4: 500 किलो राशन ही देते हैं
वहीं एक हैंडल पर शिकायत होने के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वहीं कोटेदार ने कहा कि वह पूरा वितरण करता है उसकी कोई भी कमी नहीं है जितना उच्च अधिकारियों ने निर्देश दिया है उसी अनुसार कार्य किया जा रहा है।