मिलक रामपुर श्याम बाबा का सेवा समिति मिलक रामपुर बसंत पंचमी प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला अब्दुल्लापुर मे भंडारे का आयोजन किया गया
श्री श्याम सरकार युवा सेवा समिति मिलक रामपुर द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्री प्राचीन शिव मंदिर मिलक में बाबा श्याम को भोग लगाते हुए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
बाबा श्याम का बसंती श्रृंगार हुआ महाआरती हुई तत्पश्चात भक्तों को भंडारा खिलाया गया।
इस अवसर पर श्री श्याम सरकार युवा सेवा समिति मिलक के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जलज गुप्ता, गौरव गुप्ता, परख गुप्ता, वैभव गुप्ता, निशु गुप्ता, टीटू पांडे, सुरेंद्र गिरी,
आशीष कश्यप, वंशज गुप्ता, शोभित जैन, संजय माहेश्वरी, जितेन्द्र गोस्वामी, विनीत पांडेय, ऋतिक गुप्ता, भुवनेश भार्गव, स्पर्श गुप्ता, नैतिक गुप्ता आदि उपस्थित रहे