*सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और बसन्तोत्सव कार्यक्रम के साथ मनाया गया
नेशनल 24
संवाददाता-- अमित कुमार जोशी
मिलक/रामपुर::शुक्रवार को जनपद के मिलक नगर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक के प्रांगण में बसंत पंचमी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती व वीर बालक हकीकत राय का बलिदान दिवस आदि कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसंत उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके प्रमुख यजमान श्रीमान चंद्रसेन व उनकी धर्मपत्नी उषा देवी रही। यज्ञ पुरोहित श्रीमान छोटेलाल आर्य द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ आहुतियां दी गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान आनंदपाल सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारी गण, सम्मानित सदस्य गण, शिक्षक बंधु व छात्र-छात्राओं की सहभागिता प्रमुख रही। तत्पश्चात समस्त पदाधिकारी, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-
छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में संपूर्ण विद्यालय परिसर वेद मित्रों के उच्चारण से गूंज उठा। बसंत उत्सव कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ राजकुमार माहेश्वरी ने बसंत पंचमी के पौराणिक महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि बसंत पंचमी हिंदुओं का बहुत बड़ा और पवित्र त्यौहार है वही आचार्य मौहर सिंह जी ने महान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सुरेश चंद्र गंगवार जी ने बसंत ऋतु के महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि बसंत उत्सव राग, रंग, उल्लास और संतुलित मौसम का त्यौहार है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान
आनंदपाल सिंह जी ने विद्यालय में आए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति और अपने धर्म पर अडिग रहने के संदेश दिए। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।