जनपद बदायूँ में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) 2026 )के अंतर्गत आज दिनांक 11.01.2026 (रविवार) को जिला निर्वाचन अधिकारी
बदायूँ के दिशा निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 112 बिसौली, 113 सहसवान , 114 बिल्सी ,115 बदायूँ , 116 शेखूपुर , 117 दातागंज में सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों सहित आदि अधिकारीयों ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। जनपद बदायूँ की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 115 बदायूँ के मतदान केन्द्र इस्लामियां इण्टर कालिज के सभी मतदेय स्थल (मतदेय स्थल क्रमांक 220 से 229 तक) का निरीक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया।
जिसमें सभी मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 तैनात पाये गये तथा आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 06.01.2026 को आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के नामों का सत्यापन कार्य किया गया।
सभी बी0एल0ओ0 के पास पर्याप्त संख्या में फार्म-6, 7 व 8 घोषणा-पत्र सहित पाये गये।उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया गया कि यदि किसी अर्ह मतदाता का नाम छूट गया है तो उसका फार्म-6 घोषणा पत्र सहित भरवायें तथा यदि मतदाता सूची में किसी का नाम, उम्र, लिंग आदि से सम्बन्धित कोई त्रुटि है
तो उसका फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवायेंगे। उक्त के अतिरिक्त समस्त बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाईजर को मतदाता सूची की टेबल-टॉप एक्सरसाईज करते हुये सभी मतदाताओं फोटो एवं अन्य प्रविष्टियों को चेक करेंगे यदि किसी मतदाता का फोटो धुधली, काली, साइज में छोटी या अधिक पुरानी है तो सम्बन्धित मतदाता की नवीनतम फोटो अपडेट करायेंगे तथा यदि प्रविष्टियों में कोई विसंगति है
तो फार्म-8 घोषणा पत्र सहित भरवाकर सही कराने हेतु निर्देश दिये गये।इसी प्रकार जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 112 बिसौली, 113 सहसवान , 114 बिल्सी ,115 बदायूँ ,
116 शेखूपुर , 117 दातागंज में सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों , अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों ने मतदेय स्थलों का भ्रमण किया.