एनएसएस ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, छात्रों छात्राओं ने ली शपथ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एनएसएस ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, छात्रों छात्राओं ने ली शपथ

Thursday, January 15, 2026 | January 15, 2026 Last Updated 2026-01-15T13:31:16Z
    Share
एनएसएस ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, छात्रों छात्राओं ने ली शपथ

बदायूं, 15 जनवरी 2026: 
 उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत जनपद बदायूं के राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास में गुरुवार को एक भव्य जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 के उपलक्ष्य में निकाली गई इस रैली का नेतृत्व प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गुप्ता, एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जयसवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति बिश्नोई एवं डॉ. संजय कुमार ने किया। रैली कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर आवास विकास कॉलोनी, 

गौरी शंकर मंदिर होते हुए डीएम रोड तक पहुंची और वापस लौटकर महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। एनएसएस, एनसीसी, रोवर-रेंजर तथा स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने रैली में भाग लिया तथा सड़क सुरक्षा के नियमों—जैसे हेलमेट अनिवार्यता, सीट बेल्ट बांधना, तेज गति से बचाव, पैदल यात्री की सुरक्षा, नशे से परहेज आदि पर जोरदार नारेबाजी की। परीक्षा सत्र को ध्यान में रखते हुए 

रैली का मार्ग सीमित रखा गया था। रैली के समापन पर छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की शपथ दिलाई गई। डॉ. श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक जागरूकता आवश्यक है

 तथा सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। इस आयोजन से विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति उत्साह जागा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close